About us

The Nationalistonline.com portal is the endeavor of young nationalist thinkers, writers and bloggers who aspire to create a new narrative of India. For them India’s national interest is paramount and creating a discourse in support of that national interest, generating arguments, positions, points and counter-points in support of an affirmative narrative of India, remains their primary objective and goal.

There is a lot that is happening that is positive, that is aspirational and generates hope, the Nationalistonline serves as platform for writing about these stories, stories that are gradually changing Indian society, our national life for the good and the better. The nationalistonline firmly believes that the country – Bharat – India – is indeed changing; it wants to be part of that change by aspiring to narrate and document those stories that reflect and speak of change. It believes that India is gradually climbing up to the status of a great power; it wishes to narrate and record the story of that rise, of that climb. It wishes to represent the other view, the view that hardly gets space, or is often subdued or pushed aside. Through speaking of this other
The Nationalistonline shall counter those who wish to break, or deconstruct India; it shall expose those who work to dilute and weaken India’s social fabric and those whose interests are self-serving and opposed to the nation as a whole. Inspired by ideals of nationalism, of integral humanism and of “Bharatiya Sanskriti”, the fundamentals of Indian culture, the nationalistonline aims to work for that great Indian narrative which aspires to see India among the leading nations of the world, a pole, a great power and a leading light of a new world order.

 

 

हमारे बारे में: 

Nationalistonline.com पोर्टल भारत के उन युवा राष्ट्रवादी विचारकों, चिन्तनशील लेखकों एवं ब्लागरों का प्रयास है जो भारतीयता की मूल अवधारणा को स्थापित करने के पक्षधर हैं। यह मंच उनकी आवाज है जो भारत के राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हैं। हमारा यह लक्ष्य है कि इस वेब पोर्टल के माध्यम से हम राष्ट्रहित में संवाद की प्रक्रिया शुरू करेंगे एवं तर्कसंगत ढंग से भारतीयता के समर्थन में विचार संप्रेषण का कार्य करेंगे। वैचारिक बहस में तमाम विषयों पर पूरक-प्रतिपूरक बिंदु पेश करना, हमेशा प्राथमिक उद्येश्य एवं प्रमुख लक्ष्य रहेगा।

देश में यहाँ बहुत कुछ हो रहा है, जो सकारात्मक है, जो आकांक्षापूर्ण है और उम्मीदों को जगाता है। Nationalistonline.com ऐसे बिन्दुओं पर वैचारिक बहस का एक श्रेष्ठ मंच है। Nationalistonline.com का विश्वास है कि भारत बदल रहा है और हम उन बदलावों को इस मंच के माध्यम से समाज तक ले जाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। बदलते भारत की तस्वीर एवं प्रक्रिया को बहस और लेखनी के माध्यम से हम इस मंच पर प्रस्तुत करना चाहते हैं। हम उस पक्ष के हिमायती भी हैं जो वर्षों तक वैचारिक बहस की मुख्यधारा में साजिशन हाशिये पर रहा है। हम हाशिये के उस पक्ष की बुलंद आवाज भी हैं।

Nationalistonline.com उन तत्वों से प्रत्यक्ष प्रतिवाद करने का पक्षधर है जो भारत एवं भारतीयता की मूल अवधारणा को ही विखंडित एवं बर्बाद करना चाहते हैं। हम उन तत्वों का बेबाकी से प्रतिवाद करेंगे, जो भारत के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न एवं कमजोर करना चाहते हैं और जिनका स्वार्थ एवं हित इस संपूर्ण राष्ट्र के अवधारणा के विरुद्ध है। प्रखर राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वज्ञान से संप्रेरित, Nationalistonline.com का ध्येय उस महान भारतीय अवधारणा के लिए काम करना है, जो भारत को विश्व पटल पर एक अग्रणी राष्ट्र एवं वैश्विक मंच पर अग्रणी पथप्रदर्शक के रूप में देखना चाहती है ।