प्रणव रॉय

ये तथ्य बताते हैं कि एनडीटीवी कौन-सी ‘निष्पक्ष’ पत्रकारिता करता है!

एनडीटीवी के सर्वेसर्वा प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय पर एक पुराने मामले में सीबीआई की छापेमारी को जिस तरह से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर संकट के रूप में कुप्रचारित किया जा रहा है, वो अपने आप में बेहद विचित्र है। ऐसा करने में सबसे आगे खुद ये चैनल और इसके स्वनामधन्य एंकर रवीश कुमार हैं।

समस्या असहिष्णुता की नहीं, अभिव्यक्ति के अतिरेक की है !

सीबीआई के छापे मालिक के घर पर किसी अन्य कारण से पड़े, लेकिन उसे अभिव्यक्ति के हनन का मामला बना कर एनडीटीवी के ख्यात प्रस्तोता ने अपना एकांगी पक्ष रखा तो सोशल माध्यमों पर दूसरा पक्ष रखने वालों की बाढ़-सी आ गयी। ऐसी बहसों में गलत क्या है, जब मीडिया का दावा ही सच को उजागर करने का है?