ईरान से चाबहार बंदरगाह समेत 12 समझौते पर हस्ताक्षर

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन सोमवार को यहां राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता zyfgrfzfjl-1463583580विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, “मोदी व रूहानी ने एकांत में मुलाकात की और विचारों का आदान-प्रदान किया।”
भारत-ईरान के बीच 12 समझौते हुए हैं। इसमें महत्वपूर्ण चाबहार पोर्ट पर भी समझौता हुआ है। इसके अलावा पर्यटन और हिंदी की पढ़ाई पर भी बातचीत हुई है। इसके अलावा रेलवे को लेकर भी समझौता हुआ है।
इस दौरे के दौरान मोदी के एजेंडे में शीर्ष पर संपर्क, ऊर्जा सुरक्षा व द्विपक्षीय व्यापार है। उनका यह दौरा सऊदी अरब के दौरे के करीब डेढ़ माह बाद हो रहा है।
पीएम मोदी यहां एक भारतीय सांस्कृति उत्सव का भी उद्घाटन करेंगे। वह यहां देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह सईद अली हुसैनी खामेनेई व राष्ट्रपति हसन रूहानी से वार्ता करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा ईरान के ऊपर लगे प्रतिबंध हटाए जाने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ईरान के साथ दोबारा संबंध बहाली के प्रयासों के चार माह बाद हो रहा है।
स्त्रोत:http:khabar.ndtv.com