यूपी चुनाव : डबल इंजन की सरकार पर जनता ने जताया भरोसा

यूपी में योगी की जीत यह बताती है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के उदेश्य को लेकर आगे बढ़ रही है  जिसका विश्वास यूपी की जनता को भलीभांति हो चुका है और उन्होंने फिर एकबार योगी को अपना मुख्यमंत्री चुनकर सभी को बता दिया है कि लोग पूरी तरह से योगी सरकार के साथ हैं।

यूपी में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर योगी आदित्यनाथ ने नया कीर्तिमान बनाया है। योगी ने लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बनने वाले एकमात्र नेता बन कर इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को अक्षरश: लागू करते हुए योगी ने सभी जाति, वर्ग, मत और मजहब का समावेशी विकास किया। योगी सरकार के प्रयासों के चलते आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। परिणामतः जनता ने भी योगी पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें बहुमत देकर अन्य पार्टियों को क्लीन बोल्ड कर दिया है।

योगी सरकार की छवि बिगाड़ने के लिए विपक्ष द्वारा लगातार कुत्सित प्रयास किए गए। इसमें से एक संवेदनशील मामला था हाथरस कांड। जहां विपक्षी दलों ने सरकार की घेराबंदी की थी। ऐसी घटना समाज के लिए बेहद शर्मसार करने वाली है। लेकिन विपक्षी उसे मुद्दा बनाकर संकीर्ण राजनीति करते रहे। गांव के ही चार आरोपियों संदीप, रवि, रामू और लवकुश को पुलिस ने इस युवती की मौत से पहले ही गिरफ्तार कर लिया फिर भी यहां खासा बवाल हुआ था परन्तु सरकार ने इन सभी बातों को किनारे रखते हुए अपने सभी कर्तव्यों का भलिभांति निर्वहन किया।

सरकार ने परिवार वालों को पूरी सुरक्षा दी और आरोपियों को सजा दिलाई। इस मामले में हाथरस की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने हाथरस में नाबालिग से रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़िता का परिवार संतुष्ट है कि पीड़िता को न्याय मिला। परिणामस्वरूप विपक्ष के तमाम वितंडों को अनदेखा करते हुए हाथरस की जनता ने हाथरस शहर से भाजपा को अपना समर्थन दे कर चुनाव में विजयी बनाया।

यूपी में योगी की जीत यह बताती है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के उदेश्य को लेकर आगे बढ़ रही है  जिसका विश्वास यूपी की जनता को भलीभांति हो चुका है और उन्होंने फिर एकबार योगी को अपना मुख्यमंत्री चुनकर सभी को बता दिया है कि लोग पूरी तरह से योगी सरकार के साथ हैं।

योगी आदित्यनाथ ने किसान, गरीब, युवा, महिला सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखकर सरकार चलाई है। उन्होंने प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। माफियाओं की अवैध ढंग से अर्जित संपत्ति को जब्त और ध्वस्त किया है। प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में देश में अव्वल रही है, अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों, नौजवानों, गरीबों, महिलाओं समेत अन्य लाभार्थियों को 500000 करोड़ रुपए की धनराशि डीबीटी की गई है।

राज्य सरकार प्रदेश की छवि में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रही है। राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए। जिस भी व्यक्ति ने प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार किया वह किसी भी जाति, मजहब, क्षेत्र, राजनीतिक दल अथवा कद का रहा हो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की गई है। जो उत्तर प्रदेश दंगों के लिए चर्चा में हमेशा बना रहता था उसी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ है तथा सभी प्रमुख त्योहारों, धार्मिक जुलूस, मेले आदि सकुशल संपन्न हुए हैं।

महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वाभिमान के लिए मिशन शक्ति अभियान संचालित किया गया है। वर्तमान में मिशन शक्ति का तृतीय चरण गतिमान है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री ने कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि योजनाएं लागू की हैं। पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाएं चुनी गई हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक करोड़ महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है, यह दर्शाता है कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि, वर्तमान राज्य सुशासन के माध्यम से जनता की सेवा कर रही है। सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। सभी प्रकार के पेंशन, छात्रवृत्ति, किसानों को अनुदान, उनकी उपज की खरीद का भुगतान सहित सभी सरकारी सहायता राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे पहुंच रही।

प्रदेश में बिचौलियों और दलालों की पूरी व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। किसानों से बड़े पैमाने पर उनकी उपज की खरीद एमएसपी के तहत की जा रही है। प्रदेश सरकार पारम्परिक उद्योगों एवं पारम्परिक कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ तथा ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ संचालित कर रही है।

वर्तमान प्रदेश सरकार ने, ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। मेरिट के आधार पर ट्रांसफर किए जाने से प्रशासनिक व्यवस्था में स्थिरता का माहौल बना जिससे कर्मियों का मनोबल बढ़ा परिणाम स्वरूप विकास कार्य प्रभावी ढंग से संचालित हुए, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।

योगी सरकार ने, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन का दुनिया में सबसे बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किया। इसके लिए परिश्रम और टीमवर्क से कार्य किया गया। प्रदेश में कोरोना महामारी से सभी को सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत अब तक साढ़े नौ करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया है। प्रदेश के विकास में अवस्थापना सुविधा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस वे तथा गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण की दिशा में है।

एयर कनेक्टिविटी बनाने के उद्देश्य से नए एयरपोर्टों का विकास किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रदेश के कई शहरों में मेट्रो रेल परियोजना संचालित हो रही है। कानपुर और मेरठ शहरों में इस वर्ष के अंत तक मेट्रो रेल सेवा संचालित होने लगेगी। शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 नए विश्वविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, 50 नए महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस का शिलान्यास किया जा चुका है।

लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में तकनीक का व्यापक प्रयोग किया जा रहा है। सरकार ने सत्ता में आने पर राशन कार्डों का सत्यापन कराया फर्जी राशन कार्ड को निरस्त करवाया। पात्र लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए गए। राशन दुकानों को पीओएस से जोड़ा गया। जिससे गरीब देश के किसी भी कोने में राशन प्राप्त कर सकता है।

इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.61 करोड़ व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया। पहले प्रदेश का एम एस एम ई (MSME) सेक्टर मृतप्राय हो गया था परंतु आज बदले माहौल में वही एमएसएमई सेक्टर 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष निर्यात कर रहा है। उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट के एक नए हब के रूप में देश में विकसित हुआ है।

इन सब के साथ ही भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण करवाना किसी सपने से कम नहीं था जिसे इन्होंने साकार रूप दिया।  राज्य सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सैनिकों के नाम पर सड़कों का नामकरण विभिन्न प्रकार के स्मारकों का निर्माण व उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी की व्यवस्था पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही है।

इस तरह, केंद्र में मोदी व राज्य में योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के जरिये यूपी अपराध मुक्त एवं सुशासन युक्त होकर एक नए रूप में उभर रहा है, जिसका जनता ने खुलकर स्वागत किया है। योगी का दुबारा बहुमत प्राप्त करना यही दर्शाता है।

(लेखिका डीआरडीओ में कार्यरत रह चुकी हैं। वर्तमान में स्वतंत्र लेखन एवं अनुवाद में सक्रिय हैं। प्रस्तुत विचार उनके निजी हैं।)