विचारधारा और राजनीति पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा भाजपा विचारधारा से चलती है, परिवारवाद से नहीं!

नेशनलिस्ट डेस्क।। दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘नेशनल राइटर्स मीट’ को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा और बाकियों में सबसे बड़ा अंतर विचारधारा का  ही  है। उन्होंने कहा कि अगर आपसे पूछा जाय कि सपा, बसपा, कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा तो आपके मन में जवाब को लेकर कोई संदेह नहीं होगा। लेकिन अगर आपसे पूछा जाय कि भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा, तो आप नहीं बता पायेंगे। यही अंतर है भाजपा और बाकियों में। पूरा भाषण सुनने के लिए नीचे क्लिक करिए।

                 

इस कार्यक्रम में अमित शाह लेखकों के साथ संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लेखकों से कई सवाल भी लिए और बेबाकी से उनका जवाब दिया। विचारधारा और राजनीति पर दिए इस भाषण में अमित शाह ने कांग्रेस सहित परिवारवाद से पोषित दलों के लिए खुलकर अपना मत रखा। इस भाषण को इसलिए ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने देश के लगभग तीन सौ लेखकों से संवाद किया।