सूर्यमित्र मोबाइल एप का लोकार्पण

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार विद्युत, कोयला और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय श्री पीयूष गोयल ने छत पर सौर ऊर्जा विकसित करने के BL08_04_GOYAL_2885336fलिए आयोजित कार्यशाला के दौरान “सूर्यमित्र” मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इसे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली स्वायत संस्था राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) ने विकसित किया है। “सूर्यमित्र” मोबाइल एप अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां से इसे डाउनलोड कर पूरे भारत में इस्तेमाल किया सकेगा। यह एप एक उच्च प्रौद्योगिकी मंच पर है जिसमें कई हजार कॉल को एक साथ संभालने की क्षमता है। इस एप के माध्यम से न सिर्फ लोगों को जानकारी मिलेगी बल्कि युवाओं को इसके माध्यम से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस मोबाइल एप को चलाने के लिए कुशल कामगारों की आवश्यकता होगी जिससे भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। एमएनआरई का कई राज्यों में 100000 सोलर पीवी पंप स्थापित करने का लक्ष्य है जिसमें “सूर्यमित्र” मोबाइल एप भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नए निकायों को लगाने औप पुराने निकायों को मरम्मत करने में भी “सूर्यमित्र” मोबाइल एप बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।

कुल मिलाकर यह तकनीकि मंच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी साबित होगा।यह ग्राहकों को उनके दरवाजे पर गुणवत्ता, मरम्मत और ओ एंड एम सेवाएं प्रदान करेगा। “सूर्यमित्र” सेवा के लिए राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) ने 150 रूपये प्रत्येक सेवा के लिए फीस के रूप में लेना तय किया है। ऐसी आशा की जा रही है कि “सूर्यमित्र” मोबाइल ऐप देश में सौर उत्पादों की मांग बनाने और रोजगार तथा व्यापार के अवसरों की पेशकश में एक प्रभावी उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।

स्त्रोत:pib.nic.in