पठानकोट हमला : अमेरिका ने पाक को लगाई फटकार

पठानकोट हमले को लेकर अमेरिका ने भी भारत का साथ दिया है, अमेरिका ने पाक को फटकार लगाते हुए दोषियों को न बचाने की हिदायत obama-told-democratic-donors-that-bernie-sanders-campaign-is-running-out-of-steamदी है।अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा कि पठानकोट हमले के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे और उन्हें सजा दी जाए। ओबामा ने जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और डी कंपनी जैसे आतंकी खतरों के खिलाफ भारत के साथ खड़ा रहने की भी बात कही। राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि उन्होंने (ओबामा और मोदी ने) पाकिस्तान से 2008 के मुंबई हमले और 2016 के पठानकोट हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए कहा।बयान के अनुसार, बैठक के दौरान मोदी और ओबामा ने माना कि आतंकवाद से मानव सभ्यता को लगातार खतरा बना हुआ है। उन्होंने पेरिस से लेकर पठानकोट तक और ब्रसेल्स से लेकर काबुल तक हुए हालिया आतंकी हमलों की निंदा की। उन्होंने दुनिया में कहीं भी होने वाले आतंकवाद और उनकी सहयोगात्मक अवसंरचना के षड्यंत्रकारियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए द्विपक्षीय और समान सोच रखने वाले देशों के साथ अपने प्रयासों को दोगुना करने का संकल्प जाहिर किया।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय –समय पर वैश्विक मंच से आतंकवाद से निपटने की वकालत करते रहतें है।